भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर दिए बयान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। उन्हें पहले इलाज कराने की जरूरत है। उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खो चुका है और वह कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं।
विधायक अजीत शर्मा ने कहा जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा अभी तक कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिस्सा चाहिए अब तेजस्वी यादव के बारे में बोलने लगे कि 10% लोग ही राजद के सत्ता में हैं उन्हें यह पता नहीं है कि जो भी सरकार बनती है उसे जनता चुनती है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है कांग्रेस पार्टी हर जाति धर्म समुदाय के लोगों को लेकर चलती है, कभी उपेंद्र कुशवाहा जदयू के लोगों से हिस्सा खोजते नजर आते हैं तो कभी राजद को 10% वाली सरकार कह रहे हैं, कभी आप कांग्रेस पर भी कटाक्ष कर देंगे यह सही नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा को कोसते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है पहले उन्हें इलाज कराना चाहिए।