- चार की संख्या में थे अपराधी हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम,
एक नाबालिग गिरफ्तार - अपराधियों ने चलाई छः राउंड गोलियां,
पप्पू यादव को तीन गोली लगी
खरीक प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह खैरपुर सरपंच प्रतिनिधि पप्पू यादव को उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.गोली पप्पू के जाँघ,कमर और पंजरे में गोली लगी है जिससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सभी अपराधी गोलीबारी करने के बाद भागने में सफल रहा. गोली लगने से पप्पू यादव मौके पर मरणासन्न बेहोश हो गया.परिजनों ने उसे इलाज के लिए में भागलपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.परिजनों ने बताया कि स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है.घटना का कारण पारिवारिक जमीनी विवाद बता रहा है. घटना की सूचना मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच कर मामले की छानबीन की.पुलिज़ ने कार्रवाई करते हुए आरोपित छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जिस समय पप्पू यादव रोजमर्रा की तरह सोमवार की देर रात दरवाजे पर गाड़ी खड़ा कर घर की ओर प्रवेश किया.घर के अंदर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों ने छः राउंड गोली चलाई जिसमें तीन गोली पप्पू को लगी. वहीं, पूरे मामले को लेकर पप्पू की बेटी ट्विंकल कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें पड़ोस के ही छोटू यादव सहित उसके पिता पंकज यादव,भाई मनीष यादव एवं उसकी माँ साधना देवी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगायी है.
विदित हों कि आरोपी पंकज जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव का रिश्ते में चचेरा भाई लगता है और दोनों पक्षों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. पप्पू की बेटी ट्विंकल ने नवगछिया एसपी एवं स्थानीय पुलिस से सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की है मालूम हो कि पप्पू यादव की पत्नी पुष्पा देवी लगभग 17 वर्षों से लगातार खरीक प्रखंड के खैरपुर पंचायत की सरपंच रही है.पप्पू कुमार यादव पिछले तीन बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने हैं.जदयू की राजनीति में पप्पू यादव काफी लोकप्रिय रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष बनने से पूर्व वे नवगछिया पुलिस जिला के जदयू उपाध्यक्ष भी रहे हैं. शुरुआती दिनों में पप्पू यादव महिलाओं का समूह बनाकर स्वावलंबन की दिशा में काम कर रहे थे. सैकड़ों महिला स्वयं सहायता समूहों का संचालन कर रहे थे. बाद के दिनों में राजनीति से जुड़े और संगठन के लिए लगातार अच्छे काम किए जिससे जदयू संगठन के लोग उन्हें चाहने लगे. राजनीति में आने के बाद ठेकेदारी से भी जुड़े जिससे आमदनी में इजाफा हुआ और पारिवारिक डोर डगमगाने लगा.
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जमीन विवाद में पप्पू यादव को उसके पड़ोसी ने गोली मार दी है. वे खतरे से बाहर हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छानबीन की जा रही है.