


भागलपुर : अपनी बेजुबानी के लिए मशहूर गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने ही सांसद पर शनिवार को खूब गरजे भूखें. हद तो तब हो गई जब विधायक ने मंच पर माइक नहीं मिलने के बाद हुए खफा होते हुए प्रदेश अध्यक्ष के सामने सांसद और जिलाध्यक्ष को जमकर सुनाया। बोले हम पप्पू यादव, आनंद मोहन के समय के फाइटर हैं, सांसद चोर-पॉकेटमार है। विधायक ने और आगे बढ़ते हुए कहा कि मैं फाइटर हूं, गोपाल मंडल नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा, आनंद मोहन और पप्पू यादव के समय के फाइटर हैं। कुलमिलाकर, जदयू के कार्यक्रम में आज गोपाल मंडल का अलग रूप देखने को मिला और सभी अवाक रह गए। मालूम हो कि भागलपुर में जदयू के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था और इस कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ने हद कर दी, अक्सर अपने कारनामों बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल ने जदयू के इस कार्यक्रम का रंग ही बदल दिया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के सामने ही भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल और जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी को जमकर खरी - खोटी सुना दी। विधायक गोपाल मंडल को कार्यकर्ता सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था, इस वजह से उन्हें मंच पर संबोधन के लिए माइक नहीं दी जा रही थी और वह गुस्से से लाल हो रहे थे, उन्होंने दो बार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से कहा कि हम भी बोलेंगे हम छूट गए हैं। कई मिनट तक उनकी मशक्कत के बाद उन्हें माइक दिया गया फिर उन्होंने कार्यक्रम का समा ही बदल दिया। उन्होंने आगे कहा कि गोपाल मंडल फाइटर आदमी है लड़ाकू हूँ बेबाक बोलता हूं, पप्पू यादव, आनंद मोहन और गोपाल मंडल एक कैटेगरी का है। पुराने जमाने का हीरो हैं। मन करता है उठाकर यहीं पटक कर जान मार दें। हमको बोलने नहीं दोगे तो कौन बोलेगा ,नितीश कुमार जो मुख्यमंत्री बन गए आने वाले समय मे नहीं बनेंगे लेकिन उन्होंने विकास बहुत किया है।

भागलपुर जदयू अध्यक्ष को ज्ञान का अभाव है। भागलपुर में जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री रत्नेश सदा सांसद व नेताओं के सामने एक बार फिर अपना बड़बोलापन दिखाया उन्होंने भागलपुर जदयू अध्यक्ष और नेताओं के बारे में अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी। मालूम हो कि नवगछिया में कल जदयू का कार्यक्रम है इस कारण ही भागलपुर के मंच पर उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इस खुन्नस को लेकर जब गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे तो उन्हें सम्बोधन के लिए नहीं बुलाया गया। अंततः जब वो बोलने उठे तो प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें टोका तो वह संबोधन के लिए अड़ गए इसके बाद जब वह बोलना शुरू किया तो अपने ही नेताओं पर अजब - गजब बोल गए। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि सांसद विधायक काम नहीं करते है पब्लिक मेरे सामने काम कराने आता है। इसके बाद जब उन्होंने आगे बोलना शुरू किया तो बांका के सांसद ने उन्हें टोक दिया इसके बाद गोपाल मंडल ने उन्हें भी कड़े रुख में समझाया। इस दौरान कार्यक्रम का माहौल बदल गया जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी अवाक रह गए। इधर मीडिया से बात करते गोपाल मंडल ने सांसद और जिलाध्यक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ा उन्होंने सांसद अजय मंडल को चोर पॉकेटमार तक कह दिया।

