बिहपुर प्रखंड जदयू के संयोजन में डाकबंगला बिहपुर में बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने किया।बैठक में उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्षों से से बात कर मुख्य अतिथि विस के प्रभारी प्रमोद राय ने 15 से शुरू हुए व 31 अगस्त तक चलने वाले ग्राम संसद व सद्भाव की बात होगा कार्यक्रम की समीक्षा किया।श्री राय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत अध्यक्षों को को राज्य सरकार व सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे व किए गए कार्यों के.
साथ साथ चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव के टोले में चौपाल/ससंद लगाकर में लोगों को जानकारी दें।साथ ही केंद्र सरकार के चाल,चरित्र,चेेहरे के साथ साथ खोखले वादों व घोषणाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें।जिला से नियुक्त बिहपुर विस प्रभारी गुलशन मंडल,प्रखंड प्रभारी रंजीत मंडल व खरीक प्रभारी राजनीति तांती ने पार्टी के निर्देशों व आगामी सभी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी लोस व विस चुनाव में पार्टी व महागठबंधन/इंडिया सूबे में शानदार पर जीत दर्ज करेगा।विस प्रभारी श्री राय ने पंचायत व बूथ को मजबूत कर चुनाव जीतने का मूलमंत्र बताया।