भागलपुर,होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज भागलपुर में किया गया, बताते चलें कि यह जागरूकता अभियान बिहार के 14 जिलों में शुरुआत की गई है, यह टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है ,जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा संचालित है,
आज के विश्व कैंसर दिवस जागरूकता अभियान के तहत मायागंज अस्पताल के सभी एएनएम एवं अन्य लोगों को .
जागरूक करने के लिए डॉक्टर अर्चना झा ने कई तरह के नुस्खे बताई, साथ ही साथ उन्होंने 9 वर्ष से 15 वर्ष की लड़कियों को इस कैंसर से बचाव के लिए 6 महीने के अंतराल पर तीन बार वैक्सीन लेने की भी सलाह दी।इस कार्यक्रम में डॉक्टर अनुपमा सिन्हा, एचओडी डॉ अर्चना झा ,डॉक्टर रोमा यादव ,डॉक्टर प्रशांत, डॉ सीमा के अलावे सिस्टर इंचार्ज सुकू कुमारी के साथ दर्जनों एएनएम कार्यक्रम में मौजूद थे।