


नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में सोमवार को तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार इंटर महाविद्यालय पुरूष वर्ग कबड्डी टुर्नामेंट में भाग लेने हेतु दस सदस्यीय कबड्डी टीम का चयन किया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।मौके पर प्रो शैलेंद्र,प्रो अक्षय,प्रो अनूप,डॉ राजीव,सुमित,सुनील समेत टीम में सुमित,सिन्टू,मोहन,सैफ,रोहित, अंकित,प्रिंस,हंसराज आदि का चयन कर टीम को कॉलेज परिसर से कहलगांव के लिए रवाना किया गया।
