5
(1)

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर तिलकामांझी भागलपुुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पंजी,पुस्तकालय,महिला छात्रावास समेत आदि का जॉच किया। साथ ही परीक्षा से संबंधित , शिक्षक एवं कक्षा के संचालन को लेकर चर्चा किया गया।मौके पर छात्रों द्वारा गणित हिंदी,दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान विषय में अध्यापकों की मांग के संबंध में सामुहिक रूप से आवेदन सौंपा गया।जिसपर प्रोवीसी ने छात्रों को अश्वासन देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में राज्य सरकार से आग्रह किया जायेगा।

और इस महाविद्यालय को प्राथमिकता देते हुए गेस्ट टीचर से रिक्तियां को भरा जायेगा।मालूम हो कि इससे पूर्व डीएसडब्लू को भी अध्यापकों की कमी से संबंधित आवेदन दिया गया था।प्रोवीसी ने कक्षा संचालन में वर्ग कक्ष की कमी पर प्रभारी प्राचार्य डा सत्येंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि महिला छात्रावास में कोई छात्रा नहीं रह रहीं हैं।उसमें कक्षा संचालन किया जा सकता है।गेस्ट टीचर रंजीत कुमार राय ने प्रोवीसी से परीक्षा कार्यों से अलग रखने का मामला रखा जिस पर उन्होंने कहा कि रिसर्च स्कालर परीक्षा ड्यूटी करते है।गेस्ट टीचर से ड्यूटी ली जा सकती है।प्राचार्य डा जालेश्वर सिंह गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्होंने प्राचार्य के रूप में कार्य करने में असमर्थता जतायी है।

इसलिए अगले प्राचार्य की नियुक्ति के लिए तीन वरीय शिक्षक का नाम भेजा गया है।जिसमें विश्वविद्यालय किसी एक को प्राचार्य के रूप में नामित करेंगें। जे पी कॉलेज से प्रोवीसी के प्रस्थान करने के दौरान प्रोवीसी को अभाविप के जिला संयोजक पंकज यादव के नेतृत्व में छात्रों ने उनका घेराव कर कहा गया कि हमलोग बार बार आवेदन दे रहें है। लेकिन हमलोगों की मांगें पर विश्वविद्यालय कोई निर्णय नहीं ले रहा है।छात्र बिना शिक्षक के महाविद्यालय से उत्तीर्ण हो रहे है।जिसपर उन्होंने साकारात्मक अश्वासन देते हुए बताया की जे पी कॉलेज में शिक्षकों की कमी मुख्य समस्या है जिसको लेकर पहल कर शिक्षक की कमी की भरपाई के लिए प्रयास किया जाएगा।मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा सत्येंद्र कुमार,वरीय अध्यापक डा रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव,प्रो शैलेंद्र कुमार,डा राजीव यादव,सुमन कुमार,कुमूद पोद्दार,गौतम यादव,अभिषेक कुमार,पंकज,मोहन समेत अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: