जेपी कॉलेज में हिंदी विषय के अध्यापक की कमी रहने से नाराज छात्र नेताओं ने हंगामा किया. बीते दिनों बिहार सरकार द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 11 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी.जबकि जयप्रकाश महाविद्यालय में एक भी शिक्षक या गेस्ट शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी. अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पार्ट एक की परीक्षा की तिथि घोषित कर जी गई है. 15 जुलाई से परीक्षा होनी है मगर पिछले कई सालों से.
हिंदी विषय के शिक्षक नहीं रहने के कारण यहां के छात्र छात्राओं को पठन पाठन में कठिनाई हो रही है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के प्रति सौतेला जैसा व्यवहार कर रहा है. यदि 8 दिनों के अंदर जयप्रकाश महाविद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद कॉलेज के छात्र के साथ आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे. मौके पर कुंदन राज पोद्दार, केशव कृष्णा, संजीव कुमार, अनिल रविदास, राजू यादव, प्रीतम, दिलखुश कुमार,अंकुश राज सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे.