बिहपुर के रेलवे मैदान पर शनिवार को केक काटकर बॉल बैडमिंटन के प्रथम अर्जुन पुरस्कार विजेता जे. पितचैया का 107वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ ने इस अवसर पर राज्यभर में बॉल बैडमिंटन दिवस मनाने का आयोजन किया।
इस दौरान महासंघ के संयुक्त सचिव और बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि जे. पितचैया ने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में ‘स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता। उन्हें भारत सरकार द्वारा 1970 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि पितचैया बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए हमेशा आदर्श रहेंगे।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव, वरीय उपाध्यक्ष और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, अनामिका पासवान और पटना जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बॉल बैडमिंटन दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, सूरज कुमार, गुलशन कुमार, बिट्टू कुमार, घनश्याम कुमार, विशाल कुमार, आशीष उर्फ सन्नी कुमार, प्रियांशु कुमार, आदित्य राज, विकास कुमार और देवा उर्फ गणेशा सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।