

नवगछिया : BHAGALPUR OBSTETRICS AND GYNAECOLOGY SOCIETY के तत्वावधान में झंडापुर में कैंसर सर्विकस , ब्रेस्ट कैंसर HBV VACCINATION एनीमिया इन प्रेगनेंसी के ऊपर जागरूकता एवं फ्री जांच हेतु कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें डॉक्टर विभा चौधरी प्रेसिडेंट BOGS डॉ वर्षा सिंह सेक्रेटरी BOGS डॉ वीणा सिन्हा सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ किरण सिंह भूतपूर्व प्रेसिडेंट BOGS डॉ अंजू तुरीयार भूतपूर्व प्रेसिडेंट BOGS डॉ रेखा झा भूतपूर्व प्रेसिडेंट BOGS डॉ रोमा यादव भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट BOGS सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मृत्युंजय सिंह डॉक्टर अशोक भगत डॉक्टर उदय कुमार डॉक्टर वरुण ठाकुर डॉ अरविंद सिंह डॉक्टर ओबैद अली ने इस कैंप में जनमानस में जागरूकता एवं इलाज में अपनी महती भूमिका निभाई इस आयोजन में भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल के छात्र एवं छात्राओं पुष्पम कुमारी अनुप्रिया भारती नेहा कुमारी प्रणव पुष्प शिवम कुमार लालू कुमार आर्यन राज शुभम कुमार पुष्पांजलि कुमारी शिवानी कुमारी पूजा कुमारी ने सपोर्टिंग पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में अपना योगदान दिया । वही मौके पर भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल के निर्देशक अमित कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक प्रखंड में होना चाहिए । इस जागरूकता से महिलाएं काफी सशक्त होंगी इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्र के बच्चों को भी बहुत अच्छा लगा ।