


जानलेवा हमला के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया। आरोपित प्रताव नगर कदवा निवासी ब्रह्मचारी राय हैं। आरोपित के विरूद्ध जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज हैं। पुलिस की दबिस से घबराकर आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
