नवगछिया : स्थानीय एक भवन में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि जाति आधारित जनगणना पर हाईकोर्ट की टिप्पणी से भाजपा को शर्मशार हो जाना चाहिए. हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है कि हमें राज्य की कार्रवाई पूरी तरह से मान्य, उचित उद्देश्य के साथ, उचित क्षमता के साथ शुरू किया गया लगता है. यह सर्वे न्याय के साथ विकास प्रदान करने का वैध उद्देश्य से शुरू किया गया है. यह सर्वे आनुपातिकता की परीक्षा उत्तीर्ण किया. जैसा कि दोनों सदनों के अभिभाषण और वास्तविक सर्वेक्षण में घोषित किया गया है.
इस सर्वे में व्यक्ति की निजता के अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया गया है. यह सर्वे जनता को आगे बढ़ाने में और वास्तव में वैध राज्य हित में है. हम रिट याचिकाओं को खारिज करते हैं. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि जातीय जनगणना पर रोक लगाने वाले याचिकाकर्ता बीजेपी का करीबी थे. बीजेपी के इशारे पर याचिका दाखिल की गई है. नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी जाति आधारित जनगणना रोकने का अथक प्रयास कर रही थी. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रदेश महासचिव पप्पु सिंह निषाद व्यवसायिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह, जिला प्रवक्ता कुमार मिलन सागर, जिला उपाध्यक्ष शाहिद रजा मौजूद थे.