रंगरा : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में चल रहे अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन यूपी के झांसी से आयी मालती मानस रामायण ने हिरण्य कश्यप और प्रहलाद की कहानी बताते हुए कहा कि जो भी सच्चा भक्त विपत्ति की घड़ी में भगवान को बुलाते हैं तो भगवान जरूर आते हैं. संत मालती ने ऋषि गौतम और अहल्या प्रसंग को भी विस्तार से सुनाया. भक्तों के आकर्षण केंद्र में दो फीट की लंबाई वाले कासी से आये वामन जी महाराज हैं.
देर शाम वामन जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. विभिन्न कार्यक्रमों में रामटहल दास, नरेश भगत, कपिल देव मंडल, भागवत मंडल, विष्णु साह, हीरालाल साह, हरि राय, रघुवीर मंडल, सेखर दास, ध्रुव दास, बीजेपी वर्कर राजकुमार रजक एवं तीन टंगा दियारा भीम दास टोला उत्तर के सभी गणमान्य की भी भागीदारी है.