


- होली और शव ए बरात को लेकर बिहपुर थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
बिहपुर- बुधवार को बिहपुर थाना परिसर में होली एवं शबे बरात को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार एवं संचालन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया. बैठक थानाध्यक्ष ने सभी से अपील कर के कहा कि होली एंव शबे बरात पर्व शान्ति पूर्ण मनाए. होली में शरारती तत्व एवं हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. होली में डीजे पर डांस करना मुश्किल में डाल सकता है.

होली में जबरदस्ती रंग ना लगाएं. शबे बरात में किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाएं. अगर किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो तुरंत थाना को सूचित करें. पुलिस की गश्ती गाड़ी क्षेत्र में लगातार गश्ती करती रहेगी. इस बैठक में जिप मोइन राइन, महंत नवल किशोर दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम, मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन, सरपंच अशोक गोस्वामी, पूर्व सरपंच श्रवण कुमार, पुर्व प्रमुख अरविंद चौधरी सहित इलाके के लोग मौजूद थे.
