


नवगछिया के गोनरचक निवासी अमरेंद्र निषाद सिंह ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से जगतपुर ढाब में शिकारमही के दौरान पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा कि वे उक्त जल कर के पट्टेदार हैं और ढाब में 25 लाख की मछलियां है लेकिन कुछ विरोधी तत्व उपद्रव की मंशा में हैं. ऐसी स्थिति में शिकारमही के दिन पुलिस की मौजूदगी करवाना मछुआरों के हित में होगा.
