- पटना में वन एवं पर्यावरण मंत्री को सौंप ज्ञापन
नवगछिया के जगतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवगछिया स्थित जगतपुर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू से पटना स्थित उनके कार्यालय में किया है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि जगतपुर झील में वर्ष भर पानी रहता है और यहां पर विदेशी प्रजाति के दुर्लभ पक्षी भी बड़ी संख्या में आते हैं.
प्रतिनिधि मंडल ने जगतपुर झील को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग मंत्री से की है. प्रतिनिधि मंडल में जानकारी देते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि मंत्री द्वारा उनलोगों को सकारात्मक आश्वासन दिया गया है और मौके से ही मंत्री ने आईएसएस को स्थलीय जांच करने का भी निर्देश दिया है. इस अवसर पर जगतपुर के मुखिया मधुकरचक के मुखिया प्रतिनिधि,मुखिया प्रतिनिधि खगड़ा सुनील सिंह, खगड़ा के ग्रामीण निर्मल सिंह, जगतपुर भवेश यादव, गौतम यादव, संजय यादव समेत अन्य भी थे.