


नवगछिया – जगतपुर के गरैया ग्राउंड में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जगतपुर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव और खगड़ा के मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह और एसआई राहुल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. पहला मुकाबला जीसीसी गरैया और रुद्रा एलेवन के बीच हुआ. जिसमें जीसीसी गरैया ने टॉस जीतकर ‘बल्लेबाजी का फैसला लिया. देर रात खबर लिखे जाने तक मैच जारी था. आयोजन में फुचो मंडल, राजेन्द्र मंडल, बबलू शर्मा, गौतम, बिट्टू, चंदन, दिलखुश, रोहित लवली, सोनू, मनखुश, गुलशन समेत समस्त ग्रामीणों की भागीदारी है.
