


नवगछिया के जगतपुर के वार्ड सदस्य के पद पर पंचायत उपचुनाव होगा. इस संबंध में नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया प्रखंड में पंचायत उपचुनाव दो पदो पर होना था. खगड़ा पांचयत के वार्ड नंबर तीन में पंच के पद पर, जगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव होना था. पंचायत उपचुनाव में नामंकन की तिथि नो दिसंबर से 15 दिसंबर तक थी. नामंकन के अंतिम दिन जगतपुर वार्ड आठ से वार्ड सदस्य के पद पर दो प्रत्याशी ने नामंकन करवाया. खगड़ा पंचायत में वार्ड नंबर पांच में पंच के पद पर एक भी प्रत्याशी ने नामंकन नहीं करवाया. पंचायत उपचुनाव केवल जगतपुर के वार्ड सदस्य के पद पर होगा.

