- अंचलाधिकारी से डीडीसी ने मांगी सरकारी और गैरसरकारी जमीन का रिकार्ड
नवगछिया – जगतपुर झील के जीर्णोद्धार का कार्य प्रशासनिक स्तर से शुरू हो गया है. बुधवार को नवगछिया अंचल पहुंची डीडीसी प्रतिभा रानी ने झील और इसके आस पास आने वाले रैयतों की जानकारी ली और अंचलाधिकारी को झील की सरकारी और गैरसरकारी जमीन का जल्द से जल्द रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. जानकारी मिली है कि सरकारी जमीन पर अविलंब पोखर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा तो दूसरी तरफ जो भी रैयती जमीन है, उस पर भी अगर रैयत पोखर निर्माण कराना चाह रहे हैं तो वे आसानी से मनरेगा द्वारा पोखर निर्माण करवा सकते हैं. डीडीसी जगतपुर झील भी गई और वहां पहुंच कर स्थिति का अवलोकन भी किया. डीडीसी ने मुखिया को झील की जलकुंभी को साफ करवाने का भी निर्देश दिया है.
दुर्लभ पक्षियों को संरक्षित करने के लिए किया जाएगा जगतपुर झील का जीर्णोद्धार
मालूम हो कि जगतपुर झील में हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में अप्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. इस बार भी जाड़े के मौसम में बड़ी संख्या में अप्रवासी सैलानी पक्षी झील में पहुंचे थे. जिसके कारण देश और विदेश के पर्यावरणविद के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया था. जानकारी मिली है कि झील के जीर्णोद्धार के लिए बड़े पैमाने पर कई पत्रों का निर्माण करवाया जाएगा और पोखरा के चारो तरफ बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा.