


नवगछिया – नवगछिया के जगतपुर गांव में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत करीब 600 पौधे लगाये गए. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, जेई अजीत कुमार, पीआरएस राजेश कुमार, राजेन्द्र मंडल भी मौजूद थे. इधर रंगरा प्रखंड के मदरौनी पंचायत में मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मिलकर संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने बताया कि योजना के तहत खाली जगहों, निजी भूमि, ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के बगल में और तालाबों के किनारे पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
