


नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत उप चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर दिनेश यादव विजयी हुए. जगतपुर वार्ड दो के वार्ड सदस्य पद पर दिनेश यादव को 152 मत मिले. जबकि, बौकू को 76 मत मिले. दिनेश यादव 76 मतों से विजयी हुए. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन ने दी.

