भागलपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर जिले के जगदीशपुर स्थित मध्य विद्यालय में आपदा मित्र और गोताखोरों के द्वारा बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से जल सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। गंगा के बढ़ते जलस्तर और नाव दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों को पानी में डूबने से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बताया कि यह मॉकड्रिल पुराने प्रखंड कार्यालय के तालाब किनारे आयोजित की गई, जिससे बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इस मॉकड्रिल के लिए आपदा मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व आपदा मित्र सचिन अमित कुमार ने किया, जिसमें गोताखोर गोरेलाल, तुलसी यादव, मुन्नीलाल शाह, सनी मल्हार, सुशील यादव, रूपेश कुमार सिंह, सनोज पासवान, नीतीश कुमार, बाबूलाल शाह, मोहम्मद अल्ताफ, और सत्यम रंजन ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, बाल प्रेरक, बाल संसद, यूथ क्लब के सदस्य और सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।