भागलपुर के जगदीशपुर थाना परिसर में सोमवार को प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना के पदाधिकारी, कर्मी और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डीएसपी विशाल आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि जगदीशपुर उनका पहला कार्यक्षेत्र था, जहां उन्हें पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और क्षेत्रवासियों से भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने इस अनुभव को सीखने और खूबसूरत यादें संजोने का अवसर बताया।
समारोह का मंच संचालन एसआई रामचंद्र प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर नए थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा, दरोगा विकास कुमार, पिंकू कुमारी, सुधीर कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से भी कई प्रमुख हस्तियां, जैसे पूर्व जिप सदस्य राबिया खातून, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, मुखिया मुकेश मंडल, सुनील तिवारी, राजीव कुमार शाह, हिरा यादव, शंकर पासवान और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
समारोह में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जहां सभी ने डीएसपी विशाल आनंद के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जगदीशपुर के चार चौकीदारों – शंभू पासवान, सतनारायण पासवान, रोहित कुमार पासवान और सदानंद पासवान का भी बाईपास थाना में तबादला किया गया।