भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के लोकनाथ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में अधिकारियों द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन भागलपुर कमिश्नरी संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी आनंद कुमार, उप विकास आयुक्त प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में जिला के तमाम विभाग के अधिकारीयो ने पहुंचकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी आम जनों को दिया साथ ही लोगों के समस्या को भी सुना और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर आयुक्त ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि जन संवाद के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए गए जितनी भी योजनाएं हैं। उसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाए और जिस योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है उसे किस प्रकार पहुंचाया जाए। योजना का लाभ किस तरह लिया जाएगा इसका फॉर्म भर के कहां दिया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी जनसंवाद के माध्यम से पहुंचा जा रहा है। साथ ही चल रहे योजनाओं के अलावा और कौन सी योजना चलाया जाए जिससे आम जनता लाभान्वित होंगे ।इसकी भी जानकारी जनसंवाद के माध्यम से लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है कि जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर सभी अधिकारियों को आम लोगों के बीच पहुंचना एवं आम लोगों का सुझाव लेना है तथा लोगों के समस्याओं का समाधान किस प्रकार होगा। उसकी जानकारी प्राप्त करना संबंधित विभाग से लोगों की समस्याओं का निदान दिलाते हुए उन्हें लाभान्वित करना है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनों को मिलने में क्या कठिनाई हो रही है उसका समाधान करना उन्होंने बताया कि किसानों के हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने एक बड़ी योजना बनाई है जिससे कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। यह काम शीघ्र ही धरातल पर उतर जाएगा। सरकार ने इसके लिए एक बहुत बड़ी राशि बजट में लाया है। स्थानीय लोगों का मुख्य मांग था कि यहां सिंचाई की व्यवस्था के लिए चादन नदी में चेक डैम बनाया जाए। इसका जवाब देते हुए आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने बताया कि चांदन नदी एंव खलखलिया नदी में चेक डैम बनाने के लिए डीपीआर बनाकर सरकार को भेजा गया है जिसमें की एक चेक डैम का कार्य मंगलवार से आरंभ किया जाएगा। जिसकी स्वीकृती मिल चुकी है शेष चेक डैम का कार्य भी शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा।वहीं सोनूचक पुरैनी टोला पंचायत के महमदपुर में झील की जमीन पर अमृत सरोवर बनाया जाएगा।इस अवसर पर एसएसपी बताया कि सरकार द्वारा पुलिस विभाग में इमरजेंसी सेवा 112 चलाया गया है जो तत्काल शहरी क्षेत्र में ही उपलब्ध है लेकिन इसका दूसरा फेज भी आरंभ हो रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों में यह सेवा 24 घंटे रहेगी 112 से अपराध में नियंत्रण एवं दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति घायल होने पर उन्हें तुरंत सेवा मिलेगी।
जिससे लोगों का जान बचाई जाए ।इसके अलावा साइबर थाना भी खोला गया है जिससे लोगों को ठगी से बचाया जा रहा है ।इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। वही जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल गोपीनाथ मंडल, रणवीर सिंह, संजीव कुमार,ने पंचायत के समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को दिया।घनश्याम मंडल ने चंदन नदी में चेक डैम बनाने का मांग एंव कॉलेज बनाने का मांग करते हुए बताया कि चेक डैम बन जाने से यहां के किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां के किसानों द्वारा पिछले 40-50 वर्षों से इसकी मांग की जा रही है ।वही सकते संत विश्वास ने कतरनी धन एवं चावल के बाजार को लेकर समस्या बताया। इस मौके पर सुनील तिवारी ने चांदन नंदी पर बनाने की बात करें जिला कृषि पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला उद्योग पदाधिकारी जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास अधिकारी सहित जिला के कई अधिकारी एवं प्रखंड अंचल के तमाम कर्मी मौजूद थे।