

भागलपुर के जगदीशपुर इलाके में एक युवक का देसी कट्टा लेकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में युवक को गाना बजाते हुए हवा में फायरिंग करते देखा जा सकता है, वहीं उसके पास एक छोटा बच्चा भी खेलता नजर आ रहा है, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है।

हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।