निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचा डीएम सुब्रत कुमार डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दो अंचल के अधिकारियों को निलंबितकिया। डीएम ने बताया कि अंचल कार्यालय में प्रधान लिपि एवं राजस्व कर्मचारी दोनों के कार्य में कमी पाई गई दोनों को इसी कारण से निलंबित किया गया और प्रखंड कार्यालय में प्राइवेट लड़का कार्य करते हैं और अंचल कार्यालय में कागजात को छेड़छाड़ करते हैं उसके बारे में भी सीओ अशोक कुमार मंडल को कहा कि यह भी शिकायत है इस पर भी ध्यान देना है
वही दो महिला आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेकर खड़ा था बताया कि यह ₹100 आरटीपीएस काउंटर पर लेता है तब आवेदन का ऑनलाइन करते हैं वही उसकी जानकारी डीएम ने पूछताछ किया तो पता चला कि कहीं प्राइवेट में ऑनलाइन करवा करके आया था अंचल वह इसका जांच किया तो उसका भी पता किया जा रहा है उस पर भी कार्रवाई किया जाएगा वही पुराना प्रखंड कार्यालय के अंचल अभिलेखा भवन का निरीक्षण करने पहुंचा तो ताला बंद मिला तो सीओ अशोक कुमार मंडल और वीडियो तरुण केसरी दोनों को डांटा कि आप लोग कार्यालय में ताला बंद रखते हैं ताला खोल रखा कीजिए उसके बाद चाबी लाकर के ताला खुला गया ऊपर वाले रूम का पानी की समस्या को लेकर चर्चा किया वीडियो तरुण केसरी एवं प्रखंड के जेल राजकिशोर दोनों को कहा कि स्कूल में चांपा नल पानी की समस्या है उसको दूर करें गर्मी में काफी पानी की जरूरी होती है बच्चों को पीने के लिए