भागलपुर: जिले के जगदीशपुर प्रखण्ड स्थित चांदपुर पंचायत के मोहद्दीपुर गाँव में तीन दिन पहले शौकिया तौर पर पानी में डूबने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुःखद घटना के बाद मंगलवार को नाथनगर विधायक असरफ सिद्धकी और राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
विधायक असरफ सिद्धकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शौकिया तौर पर डूबने से हुई तीन लोगों की मौत परिजनों के लिए एक बड़ी त्रासदी है। अब तक सरकारी सहायता नहीं मिलने पर उन्होंने मुखिया और आपदा प्रबंधक से बातचीत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी मदद जल्द से जल्द दी जाएगी।
राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव ने भी घटना को निंदनीय बताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब छेनी (नाव) से शौकिया लोग नदी में उतरे थे और उस दौरान पुनिल यादव, उनकी पत्नी साखो देवी, और साढ़ू दिनेश यादव की डूबने से मौत हो गई।
इस मौके पर राजद नेता रामचन्द्र चौधरी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विनोद प्रसाद यादव, मृत्युंजय कुमार चरण, नकुल प्रसाद यादव, अरविंद कुमार यादव, सत्यनारायण पासवान और विकास जयसवाल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।