रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर।
भागलपुर, जगदीशपुर थाना अंतर्गत चंहेरी के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने जगदीशपुर के थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पुश्तैनी जमीन जो 1905 का खतियान है पर भू माफियाओं की नजर है और इसमें सहयोग करने वाले जगदीशपुर के थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस जमीन पर कतरनी धान लगा हुआ है उस पर भू माफियाओं के कहने पर जबरन धारा 144 श्रीकांत चौहान ने लगा दिया, मेरा 5 लाख रूपये का कतरनी धान बर्बाद हो गया, मैं सीओ से बात भी किया था जो सरकारी नाला है उस पर रास्ता बना दिया गया था यह जानकारी सीओ को दिया था लेकिन उन्होंने मौखिक रूप से कहा कि उस नाली को आप ठीक करवा लीजिए जब मैं आज जेसीबी लेकर सरकारी नाला ठीक कराने गया तो थानेदार ने जेसीबी वाले को फोन करके वहां से हटा दिया साथ ही जमीन मालिक सुनील कुमार तिवारी ने.
कहा कि जगदीशपुर थानेदार ने यह भी कहा कि मेरी कोई बात ना सुनकर भू माफियाओं से मिलकर उनकी बातों को मानते हैं, वह भू माफियाओं में भागलपुर के रवि कुमार, विनय कुमार, विक्रम कुमार और उनके सहयोगी का नाम लेते दिखे , वहीं सुनील कुमार तिवारी ने यह भी कहा कि भूमाफिया थानेदार से मिलकर मेरे ऊपर हमला कर हत्या करना चाहते हैं, एक बार हत्या करने का प्रयास कर भी चुके हैं मैं किसी तरह जान बचाकर निकल पाया था, मेरी अगर हत्या होती है तो उसमें थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान की सबसे अहम भूमिका होगी और रवि कुमार विनय कुमार विक्रम कुमार इसमें तीनों सागिर्द होंगे ,
मेरे ऊपर हत्या का षड्यंत्र किया जा रहा है क्योंकि यह मेरा वेलेबल जमीन है, इसका बाजार कीमत करीब 15 करोड़ रूपये है, उस जमीन को भू माफियाओं की गलत नजर लग गई है, यह हड़पना चाह रहे हैं, इस पर टाइटल सूट चल रहा था जिसमें 24 बीघा मेरी डिग्री में आ गया है और 44 बीघा विवादित सिर्फ और सिर्फ जगदीशपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने बना दिया है। सुनील तिवारी क्या अभी कहना हुआ कि जब टाइटल सूट चल रहा है तो पुलिस को वहां जाने का कोई अधिकार नहीं है , यह थाना प्रभारी अपने सीमा से बाहर जा रहे हैं ।
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि मैं अपने नियम से चल रहा हूं ,मैं किसी के दबाव में कोई काम नहीं कर रहा हूं ,मैं चाहता हूं कि शांतिपूर्वक सुनील कुमार तिवारी का जमीनी विवाद संपन्न हो जाए।