“मिशन लाइफ” अभियान अंतर्गत जिला गंगा समिति,भागलपुर एवम नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के गंगादुत,स्पीयरहेड के सहभागिता के साथ खरिक प्रखंड के मध्य विद्यालय,खरिक के विद्यालय परिसर में गंगादूत स्पीयरहेड प्रभु प्रिंस महतो के मार्गदर्शन में मिशन लाइफ ,मेरी लाइफ कार्यक्रम से संबंधित जनजागरुकता वीडियो तथा मिलेट्स (मोटा अनाज)से संबंधित वीडियो तथा स्टॉल लगाया गया।सभी प्रतिभागियों के मध्य आई ई सी सामग्री भी प्रदर्शित कि गई। जिसके पश्चात सभी प्रतिभागियों से पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ दिलवाया गया और साइकिल रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल के प्रयोग हेतु आग्रह किया गया।
जिला परिषद नंदिनी सरकार सरकार से मिशन लाइफ कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आग्रह किया।पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटकों से संबंधित तथ्यो के विषय में डी डी ओ, खरीक श्री राकेश रंजन रविदास ने प्रतिभागियों के मध्य रखा।
कार्यक्रम में डा. सी के प्रसाद ने कहा की पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं को आगे आना होगा।
आरोग्य भारती के प्रांतीय सचिव सुधीर प्रसाद जी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों के महत्व को बताया और मोटे अनाज के लाभ से प्रतिभागियों को अवगत करवाया।मिशन लाइफ हेतु जिला परियोजना पदाधिकारी ,भागलपुर पीयूष वाजपेयी ने बताया कि मिशन लाइफ अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस तक लगातार भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत शपथ,स्वच्छता,रैली,वीडियो प्रेजेंटेशन,जागरूकता रैली ,गंगा आरती ,पेंटिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित की जा रही है।
मौके पर सम्राट फाउंडेशन की चेयरमेन सोनम चौधरी, शिक्षिका मीना कुमारी, फरहत नाज, बिपिन कुमार, शैलेन्द्र कु शर्मा,अमरेंद्र सिंह, मो शमीम, सहित सैकड़ों युवती उपस्थित रहीं!!