- वास्तविक पात्रों को किया गया दरकिनार
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा के जहांगीरपुर वैसी और ज्ञानीदास टोला के लोगों का आरोप है कि कटाव पीड़ितों को दिये गये गृहक्षति अनुदान राशि में कई कुपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया गया है. जबकि बड़ी संख्या में वास्तविक कटाव पीड़ितों को इस योजना के लाभ से बेदखल कर दिया गया है. ज्ञानीदास टोला निवासी योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनका नौ कोठरी का पक्का मकान कटाव के भेंट चढ़ गया था. लेकिन उन्हें अनुदान राशि नहीं दी गयी. जबकि उनका पूरा परिवार आज भी बेघर है. योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि कई ऐसे भी लोग हैं जिनका घर नहीं कटा था, वे भी अनुदान राशि प्राप्त कर रहे हैं. योगेंद्र ने मामले की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों और रंगरा के स्थानीय पदाधिकारियों से की है.
जहांगीरपुर वैसी भी सामने आया इसी तरह का मामला
रंगरा चौक प्रखंड के ही जहांगीरपुर वैसी गांव में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. गांव के जहांगीरपुर वैसी गांव का मो इबाज, मो खुर्शीद, मो तनवीर समेत अन्य ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देते हुए कहा है कि गांव में 12 ऐसे लोग हैं जिनका घर कटाव में नहीं कटा है, लेकिन फिर भी उन्हें गृहक्षति अनुदान राशि दी गयी है. जबकि 20 से अधिक पीड़ित परिवारों को छोड़ दिया गया है. ज्ञानीदास टोला और जहांगीरपुर वैसी के ग्रामीणों ने मामले की जांच कर वास्तविक पीड़ितों को इस योजना का लाभ दिलाने और बिना घर क्षति हुए ही इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.