जनवरी माह में हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत,ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब कटाव रोकने की लगाई गुहार
रंगरा : नवगछीया अनुमंडल क्षेत्र के रंगरा प्रखंड अंतर्गत कोसी तटवर्ती गांव जहांगीरपुरबैसी में विगत दस दिनों से भीषण कटाव हो रहा है. इसके फलस्वरूप जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर, नगरह एवं जौनिया सहित लगभग आधे दर्जन गांवों के हजारों लोगों के बीच दहशत कायम हो गया है. वहीं दूसरी ओर जनवरी माह में कोसी नदी में हो रहे कटाव को देख स्थानीय ग्रामीणों के अलावे स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी हतप्रभ एवं हैरान हैं. लगातार हो रहे कटाव के मद्देनजर शनिवार दोपहर अंचलाधिकारी रंगरा चौक आशीष कुमार सिंह व ओपी प्रभारी महताब खां कोसी कटाव निरीक्षण के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने भीषण कटाव की स्थिति से अंचलाधिकारी रंगरा को अवगत कराया.
कोसी नदी में भीषण कटाव की स्थिति जोनिया से जहांगीरपुरबैसी तक बनी हुई है ,यहाँ प्रतिदिन तीन से चार फीट तक कटाव तेजी से प्रतिदिन हो रहा है। किसानों की उपजाऊ जमीन तेजी से कोसी के गर्भ में समा रही है. ग्रामीण सह समाजसेवी अवधेश यादव ने निरीक्षण के लिए पहुंचे रंगरा सीओ से अवगत कराते जल्द कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने कहा करीब चार सौ परिवारों के घर कोसी नदी के मुहाने पर आ गया है. अगर जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव बेघर हो जाएगा.
तेजी से हो रहे भीषण कटाव की स्थिति पर पूर्व सरपंच गफ्फार आलम, अवधेश यादव, सरपंच सुबोध सिंह , मो.इस्तेखार आलम, उत्तमलाल शर्मा , मोकील यादव, दामोदर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी से कटाव निरोधी कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है. कटाव स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात रंगरा सीओ आशीष कुमार सिंह ने कहा कटाव निरोधी कार्य जल्द शुरू करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजेंगे. स्वकृति मिलते ही जल संसाधन विभागीय अधिकारी स्तर कटाव निरोधी कार्य शुरू किया जाएगा.