नवगछिया । रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में हथियार से लैस बदमाशों ने गोलीबारी करते हुए पुलिस की मौजूदगी में जबरन मछली मारने की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मो. छोटू ने बताया कि साधोपुर के अरविंद यादव, संजय यादव और मनोज सिंह हथियार लेकर उनके जलकर में जबरन मछली मारने पहुंचे थे।
जब मछली मारने का विरोध किया गया तो बदमाशों ने करीब दस राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना रंगरा थाना को दी गई, जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में अरविंद यादव करीब दो क्विंटल मछली मारकर चला गया।
पीड़ित का आरोप, पुलिस ने दी मदद
पीड़ित ने बताया कि जलकर उनके भाई तनवीर के नाम पर है, जिसे 40 हजार रुपये में लीज पर लिया गया था। फिलहाल तनवीर जेल में है, जिसका फायदा उठाकर अरविंद यादव ने मछली मार ली। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बदमाशों को मछली मारने में मदद की।
फायरिंग और लीज विवाद पर जांच जारी
जमीन मालिक मो. इसराइल और असाब ने भी पुष्टि की कि जलकर तनवीर को लीज पर दिया गया था। इस संबंध में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि घटना के समय वे क्राइम मीटिंग में व्यस्त थे। फायरिंग की सूचना मिली है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।