नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में जलकर पर कब्जे को लेकर गोलीबारी और जबरन मछली मारने के मामले में रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और सीओ ने स्थल पर पहुंचकर जांच की।
जानकारी के अनुसार, साधोपुर के अरविंद यादव, संजय यादव और मनोज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने हथियार से लैस होकर जबरन मछली मारी और विरोध करने पर गोलीबारी की। स्थानीय निवासी मु. छोटू ने रंगरा थाना में आवेदन देकर उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में भी गोलीबारी करते हुए मछली मार ली। इस पर रंगरा थानाध्यक्ष और सीओ ने जलकर का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों को जलकर के दस्तावेज लेकर थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। मामले की जांच जारी है।