

नवगछिया के रंगरा ओपी के जहांगीरपुर बैसी के पूर्व सरंपच प्रतिनिधि मो गफ्फार को मोबाइल फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में मो गफ्फार ने रंगरा ओपी में आवेदन दिया है. बताया कि पांच अगस्त की रात अपने घर में सोया था. डेढ़ बजे रात में मेरे फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. दोबारा फोन कर पांच दिन में जान से मारने की धमकी दी. रंगर ओपी की पुलिस मामले की जांच कर रही है.