


नवगछिया के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक जहांगीरपुर बैसी निवासी मु. शमशाद के पुत्र मु. जसीम हैं. बताया कि जसीम बुधवार की रात खाना खाकर पलंग पर अपनी पत्नी निखत के साथ सोया हुआ था. सांप पर पत्नी की नजर पर गई. पलंग उतरने के दौरान कमर के पास सांप ने काट लिया. सांप काटने के पश्चात झार फूक करने लगा. एक घंटा इसी में व्यतीत हो गया. तबियत अधिक खराब होने पर उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज किया. जसीम की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जसीम अपने पिछे दो बेटी एक बेटा को छोड़ गया है.

