

नवगछिया के रंगरा चौक जहांगीरपुर बैसी के कटाव पीड़ित पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मो गफ्तार कटाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगायी. पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बताया कि नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव कोसी नदी के कटाव के मुहाने पर है. यहां की आबादी 3000 परिवार हैं. कोसी नदी के कटाव से पिछले वर्ष सैकड़ों घर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कुल 1500 मीटर में बोल्डर पीचिंग होना था. वर्ष 2023 में कटाव निरोधी कार्य मात्र 300 मीटर में हुआ. वह भी गांव के बीच में जियो बैग का कार्य हुआ, जिससे गांव के दोनों तरफ खतरा बना हुआ है. जल संसाधन विभाग नवगछिया को बोलने पर यहां के पदाधिकारी बोले कि सरकार से आदेश मिलेगा, तो ही हम काम कर पायेंगे. वर्तमान में जियो बैग का कार्य का 40 फीसदी क्षतिग्रस्त हो गया है. समय रहते स्थायी निदान नहीं किया गया, तो पूरा गांव नदी में विलीन हो जायेगा. हमारे आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हमलोगों के गांव को कोसी नदी के कटाव से बचाने के लिए बोल्डर पीचिंग या आवश्यक कार्य अविलंब करने का आदेश दिया जाये, जिससे हम लोगों का गांव कोसी नदी के कटाव से बच सके.