नवगछिया के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुरबैसी पंचायत में कटाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई है। रविवार को काली मंदिर परिसर में कटाव निरोधी कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अताउलहक ने किया। कमीटी में अध्यक्ष उत्तम लाल शर्मा,संयोजक विन्देश्वरी प्रसाद यादव, महासचिव मुखिया प्रतिनिधि अताउलहक, सचिव संजय मंडल, दिनेश झा, उमेश कुमार, अब्दुल गफ्फार, इबादुर रहमान को सर्व सहमति से बनाया गया।
बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल पहुंचे उन्होंने कटाव की स्थिति के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी से फोन पर बात करते कटाव की समस्या को बताया। इस बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी वर्ग के लोगों ने कटाव संबंधी कार्य में तेजी लाने के लिए कमीटी गठन सही दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया साथ ही विभागीय अधिकारियों तक लिखित जानकारी देने की बात कहीं। मौके नियाज अख्तर,अवधेश यादव, रहमान ,इस्तीखार आलम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।