रंगरा – रंगरा के कोसी तटवर्ती जहांगीरपुर वैसी गांव में पिछले 24 घंटे से भीषण कटाव जारी है. बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने कटाव का स्थलीय जायजा लिया है और लोगों को तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू करनवाने का आश्वासन भी दिया है.
ग्रामीण मो इस्तेखार ने बताया कि वर्तमान में कोसी नदी एक किलोमीटर क्षेत्र में कटाव कर रही है. पिछले 24 घंटे में कोसी नदी ने एक किलोमीटर क्षेत्र में कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट का कटान किया है. कोसी कटाव में बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन जल विलीन हो रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया तो कोसी कटाव आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी हो जाएगा. इधर स्थल पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र साहू ने कहा कि वास्तव में काटव की रफ्तार काफी तीव्र है.
कटाव आवासीय क्षेत्रों को न प्रभावित करे इसके लिये तत्काल बचाव कार्य करने की अनुमति मांगी गयी है. उम्मीद है गुरुवार से बचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा.