-कहा- स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग की लापरवाही से हुआ कटाव
रंगरा – नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है. अभी तक लगभग 50 परिवारों का आशियाना कोसी नदी के गर्भ में समा चुका है. कटाव पीड़ितों के परिवार के सामने खाने के लाले पड गए हैं. कटाव पीडीत परिवार अपने घर और मकान को तोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने में लगे हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर जल संसाधन विभाग कटाव रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने में लगी हुई है. मगर अबतक कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोसी नदी हर दिन लोगों के आशीयाने को अपने आगोश में लेती जा रही है. लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए बुधवार को सांसद अजय मंडल ने कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया. उसके बाद वे कटाव पीडीत परिवारों के बीच पहुंच कर उनकी सुध ली.
वहीं उन्होंने कहा है कि जहाँगीर पुर वैसी में जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण पूरा गांव कटाव की चपेट में आ गया है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व में जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य किया जाता ऐसी स्थिति नहीं आती. कटाव निरोधी काम में तेजी लाने के लिए उन्होंने जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंताओं से बात कर आवश्यक निर्देश दिया है.