


रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में लगातार हो रहे कोसी जारी है जानकारी देते हुए मोहम्मद इस्तेख़ार आलम ने बताया कि लंबे समय से हो रहे कोसी कटाव से सैकड़ो घर कोसी की गोद में समा चुका है लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है ना तो रहने के लिए घर बचा है और ना ही खाने के लिए राशन
