


नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना के विक्रमशिला पहुंच पथ जाह्नी चौक पर आग लगने से आधा दर्जन दुकान जलकर राख हो गया. बताया गया कि पान व मिठाई की दुकान में आग लग गई. दुकान में रखा गैस सिलेंडर बलास्ट हो गया. इससे आग बेकाबु हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने से ब्रजेश कुमार मंडल, शंभु मंडल, कमल किशोर साह सहित दुकान जल गई. बताया गया कि आग पान व मिठाई की बंद दुकान में पहले लगी थी. आग कैसे लगी पता नहीं चला. दुकानदान ने बताया कि दुश्मनी की वजह से दुकान में आग लगा दी गई.

