


नवगछिया – विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अंगिका भाषा के प्रथम धनी वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास के आवास जयमंगल टोला जहान्वी चौक पर स्टूडेंट लाइफ का नाम की फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर अंगिका के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास, कवि सरवन बिहारी, निर्माता और लेखक गुलशन कुमार, उमेश कुमार, मुकेश मंडल, गीतकार चंद्रकांत मंडल, अजेश साहू समेत अन्य भी मौजूद थे.
