


नवगछिया – जाह्नवी गंगा घाट और जयमंगल टोला में छठ गीतों की शूटिंग गुलशन राजा फिल्मस के बैनर तले किया गया है. गुलशन राजा फिल्म्स के डायरेक्टर गुलशन राजा ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा कि वे इलाके की कला संस्कृति को ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं. तीन साल पहले यहां शूटिंग होना बड़ी बात थी लेकिन आज कई लोग इस तरह के सृजनात्मक कार्य से जुड़े हैं जो खुशी की बात है. अलबम के गायक दिलीप छैला बिहारी, नेहा सिंह, मनीषा सरगम हैं. जबकि डायरेक्शन टीपी सागर, कैमरा और कोरियोग्राफर धर्मेंद्र धड़कन, कलाकारों में सिद्धि, प्रभात कुमार, आजेश साहू, अदिति, प्रिंस, गगन परदेशी, बादल बादशाह समेत अन्य भी हैं.
