भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,छपरा में जहरीली शराब से 80 लोगों की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की बिगुल फूंक चुकी है। इसी क्रम में आज शहर के भगत सिंह चौक से खलीफाबाग तक बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला प्रशासन और शराब माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जिस प्रकार का बयान मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है वह कहीं से भी उचित नहीं है।
वही इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि जहरीली शराब से हुई मौत के पीड़ितों को सरकार मुआवजा दें, और शराबबंदी को सख्ती से लागू की जाए। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने खलीफाबाग चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला प्रशासन और शराब माफिया का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। वही सरकार के इस बयान पर की बीजेपी शासित प्रदेशों से शराब यहां लाई जा रही है उस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कि जब सरकार को यह पता है कि शराब कहां से आ रही है, तब इस पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। वही कार्यकर्ताओं ने सरकार, जिला प्रशासन और शराब माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।