नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पथ पर जाह्नवी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ कर बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने जाह्नवी चौक के पास ढाई घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और शव का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हुए. जबकि ग्रामीणों ने ही ट्रक चालक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था. मृतिका जगतपुर निवासी विपिन यादव की पत्नी सलिता देवी है.
जानकारी मिली है कि सलिता देवी अपने भांजे बिहपुर निवासी अनिल यादव के साथ अपने बीमार पुत्र मिथुन कुमार को भागलपुर एक चिकित्सक के यहां दिखाने गयी थी. लौटने के क्रम में जाह्नवी चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गयी. घटना में अनिल व मिथुन बाल बाल बच गए. घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश इस्माइलपुर पुलिस के मौके पर नहीं आने के कारण फूटा. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस घटना स्थल पर करीब दे घंटे बाद पहुंची.
नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह और जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव द्वारा समझने बुझाने और फोन पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल द्वारा मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था.