भागलपुर/निभाष मोदी
जल नल योजना बना वार्ड सदस्य के लिए मौत का योजना, सरकारी राशि नहीं आने और जेईई के घूस मांगे जाने के कारण हार्ट अटैक से हुई मौत
भागलपुर के सबौर प्रखंड के फरका पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या पाच के पूर्व वार्ड सदस्य को नल जल योजना भारी महंगा पड़ गया और सरकारी कामकाज की टेंशन ने ही उनकी जान ले ली| परिजनों ने डीएम को आवेदन देकर यह बात का खुलासा किया है|
परिजनों के मुताबिक 2020-21 में कराए गए नल जल योजना का कार्य में अब तक सरकारी राशि नहीं आने के कारण हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई| 2020-21 योजना का कार्य पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा पूर्ण करवा दिया गया था| लेकिन सरकारी राशी नहीं आने से घर से ही मजदूर एवं अन्य लोगों को कुछ रुपए दिए गए परंतु कुछ रुपयों को लेकर हर समय कर्ज वाले घर पर पहुंचते थे जिसके टेंशन से वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए और 1 दिन उनकी हरकतें में मृत्यु हो गई ।
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि मुखिया और जई के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी| नहीं देने पर सरकारी राशि पूर्व सदस्य बैंक खाते में नहीं आया| जिसको लेकर वह लगातार टेंशन में रहा करता था| और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई| इधर पूर्व वार्ड सदस्य की मृत्यु के बाद घर के सदस्य बेसहारा हो गया| अब अधिकारी दर अधिकारी परिजन चक्कर लगा रहे है| जानकारी के लिए आपको बता दें कि नल जल योजना का फंड कुल उन्नीस लाख का बताया जा रहा है| जिसमें महज एक लाख वार्ड सदस्य को दिया गया है| बाकी रुपए खाते में अब तक नहीं आया है| डीएम सुब्रत कुमार सेन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन के अंदर राशि आपके बैक खाते में चला जाएगा।
बाईट:-मृतक की पुत्री ज्योति कुमारी
बाईट:-आदर्श कुमार, मृतक का साला