नवगछिया। बिहपुर के खानका-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में सूफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक और जश्न-ए-मेराजे मुस्तफा का आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा।
कार्यक्रम का विवरण:
27 जनवरी की सुबह कुरान खानी से उर्स की शुरुआत होगी। इसके बाद इशा की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फूल पोशी और नियाज फातिहा की रस्म अदा की जाएगी। इसके पश्चात शानदार जलसे का आयोजन किया जाएगा।
28 जनवरी को महफिल-ए-शमा, कुल शरीफ और खानकाही कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के मशहूर मौलाना और कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रतिभागी:
इस आयोजन की सदारत खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी करेंगे, जबकि नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी जलसे का संचालन करेंगे।
इस मौके पर विशेष रूप से कोलकाता के मशहूर मौलाना अजीजुर्रहमान रिजवी, मुजफ्फरपुर से हजरत मौलाना गुलाम नबी हसन, रोहतास से शायर-ए-इस्लाम अख्तर परवाज हबीबी, खगड़िया से शायर-ए-इस्लाम शौकीन नवाज शौक और मधेपुरा से इलांसर हजरत मौलाना बदरुज्जमा अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
समस्तीपुर से प्रसिद्ध कव्वाल सिद्दीक कव्वाल और अकरम कव्वाल अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे।
उर्स-ए-पाक को लेकर खानका को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर बरकत पाने की अपील की है।