बिहपुर – बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने औचक निरिक्षण किया.श्री सिंह ने ओपीडी ,प्रसव कक्ष ,महिला वार्ड ,नवजात शिशु इकाई वार्ड ,जांच घर ,आपातकालीन कक्ष समेत अन्य वार्डों का बारीकी से निरिक्षण किया.उसके बाद उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार को जरूरी दिशा निर्देश दिये.उन्होंने प्रसव कक्ष के बाहर प्रतीक्षा करने को लेकर बैठने की व्यवस्था करनेके निर्देश दिये.वहीं आरडीडी ने पिछले अगस्त माह में सोनवर्षा वार्ड नंबर एक निवासी चितरंजन पोद्दार की 32वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी और नवजात बच्ची की मायागंज अस्तपाल में.
इलाज के दौरान हुई मौत मामले की विस्तृत जानकारी मृतक महिला के परिजनों एवं डॉक्टरों से लिया गया.मृतक महिला के परिजनों ने आरडीडी को बताया की ममता के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से जच्चा -बच्चा की मौत हुई है.वहीं डॉक्टर श्री सिंह ने बताया ममता के द्वारा बिना डॉक्टर को बताए चुपके से कौन सा इंजेक्शन लगाया गया है.उसकी जानकारी ली जा रही है.अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाप की संख्या कम है। बावजूद इसके जितने संसाधन उपलब्घ है. उनका उपयोग कर कम किया जा रहा है. जहां कुछ त्रुटि है।उसके ठीक का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.ज्ञात हो की जच्चा -बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने बिहपुर अस्पताल में जमकर तांडव मचाया था।गार्ड को भी पीट दिया था.