

देशी पकवान का भी लोगों ने खूब लिया आनंद
रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l
भागलपुर, रंगो के त्योहार होली पर जजवा संकल्प संस्थान भागलपुर शहर की महिलाओं ने जिया गोस्वामी की अध्यक्षता में आज स्थानीय हॉटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l

लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह के आयोजन को चार चांद लगाया साथ ही होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया l इस अवसर पर सभी ने होली के पारंपरिक व्यंजनों व पकवानों का भी आनंद लिया l इस होली मिलन समारोह में जज्बा संकल्प संस्थान के कार्यकर्ताओं के अलावे शहर के दर्जनों लोग शामिल थेlकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिया गोस्वामी ने कहा प्रेम और सौहार्द के साथ-साथ समरसता का प्रतीक पर्व

सतरंगी होली के अवसर पर इस होली मिलन समारोह के आयोजन में सबों को ढेरों शुभकामनाएं एवं सभी नित्य प्रति आगे बढ़े और भेदभाव को भूला कर भाईचारे व एकता अखंडता को बरकरार रखें।
कार्यक्रम में नृत्य संगीत की मनोरम छटा उभर कर सामने आ रही थी। ढोल नगाड़े ताशे के धुन पर खूब थिरकती दिखीं महिलाएं।

