


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना चौक के पास लापरवाही से तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक पिकअप संख्या के धक्के से बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था मामले में जख्मी खगड़िया जिले के गोगरी निवासी सुनील कुमार मिश्र ने मैजिक पिकअप के चालक के विरुद्ध तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए धक्का मारने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने दी है .
